
धरती अमृत 2016 में सेवानिवृत्त मरीन कमांडो औंकार सिंह द्वारा शुरू की गयी। दिनोंदिन बढ़ती बीमारियों में जीवनशैली के साथ साथ खेती में अंधाधुंध इस्तेमाल होते रसायनिक खादों व कीटनाशकों का बहुत बड़ा योगदान है। खेती व जीवन से खतरनाक रसायनों का जहर निकालने के लिए पद्मश्री श्री सुभाष पालेकर जी व स्वर्गीय श्री राजीव दीक्षित जी की प्रणाली का अनुसरण कर रहे हैं। इनका मानना है की रसायन मुक्त देशी गौ आधारित कृषि व सघन वृक्षारोपण द्वारा हम धरती व जीवन को बेहतरीन बना सकते हैं।
समूह परिचय
प्रभु सिंह खंगारोत
सलाहकार
नवीन कुमार गोयल
लाभदायक खेती विशेषज्ञ
औंकार सिंह शेखावत
संस्थापक