जयपुर ज़िले के रोजड़ी गांव के गुमान सिंह जी ने गौ आधारित खेती का संकल्प किया है। इन्होंने 7 बीघा में गेहूँ की खेती से शुरुआत की है। इस फसल में किसी भी तरह के कीटनाशक का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। इनके गेहूँ 8377866347 पर संपर्क करके प्राप्त किये जा सकेंगे।